दुबई,एजेंसी-22 फरवरी | भारतीय क्रिकेट टीम ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेल जा रहे अंडर-19 विश्व कप के पहले क्वार्टर फाइनल मैच में इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम खिताब बचाने की मुहिम में जुटी है।
भारतीय टीम ने ग्रुप-ए में शीर्ष पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है जबकि इंग्लिश टीम ग्रुप-डी में दूसरे क्रम पर रहा था। भारत ने ग्रुप स्तर पर तीनों मैच जीते थे। इंग्लिश टीम ने दो मैच जीते हैं जबकि एक में उसे हार मिली है।
अंडर-19 विश्व कप में भारत और इंग्लैंड की टीमों के बीच अब तक सात मुकाबले हुए हैं, जिनमें से छह में भारत विजयी रहा है। विश्व कप में अंतिम बार दोनो टीमें 2010 में न्यूजीलैंड में भिड़ी थीं, जिसमें इंग्लिश टीम 31 रनो से विजयी रही थी।
भारत ने उन्मुक्त चंद की कप्तानी में बीते संस्करण का खिताब जीता था। इस बार भारत की कमान मध्यक्रम के माहिर बल्लेबाज विजय जोल के हाथों में है।
टीमें: भारत : विजय जोल (कप्तान), अंकुश बैंस, रिकी भुई, अमिर गनी, अखिल हेरवाडकर, दीपक हुडा, श्रेयस अय्यर, करण केइला, अवेश खान, सरफराज खान, मोनू कुमार, चामा मिलिंद, संजू सैमसन, अतीत सेठ और कुलदीप यादव।
इंग्लैंड : विल रोड्स (कप्तान), एड बेनो, जोए क्लार्क, बेन डुकेट, हैरी फिंच, मैथ्यू फिशर मिल्स हैमंड, रायन हिंगिस, रॉब जोंस, रॉब सायेर, जोश शॉ, डोमिनिक सिबले, जोनाथन टेटरशाल, जैस विंसलेड और ल्यूक वुड।
Check Also
BCCI ने टीम इंडिया को पांच करोड़ रुपये का बोनस देने का फैसला किया
भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट और सीरीज 2-1 से जीतकर इतिहास …