नई दिल्ली,एजेंसी-22 फरवरी। भारत के अग्रणी एकल टेनिस खिलाड़ी सोमदेव देवबर्मन उम्दा प्रदर्शन करते हुए यहां जारी 100,000 डॉलर इनामी ओएनजीसी गेल दिल्ली ओपन एटीपी चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए।
सोमदेव ने बुधवार को दिल्ली लॉन टेनिस संघ परिसर में खेले गए दूसरे दौर के मुकाबले में चीन के दी वू को हराया। दूसरे वरीय सोमदेव ने वू को 6-3, 6-2 से पराजित किया।
सोमदेव ने एक घंटे में यह मैच अपने नाम किया। मैच के बाद सोमदेव ने कहा, “स्कोर के उलट यह मैच काफी कठिन रहा।”
सोमदेव से नीचे वरीयता क्रम वाले दी ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए लेकिन वह अहम मुकाम पर अपने सामने आए मौकों को भुना नहीं सके।
सोमदेव ने कहा कि कोर्ट थोड़ा धीमा है और उनके खेल को सूट कर रहा है। सोमदेव के मुताबिक इस कारण वह अपने प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों से बेहतर स्थिति में हैं और अगले मैचों में बेहतरीन खेल दिखाना चाहते हैं।