चेन्नई,एजेंसी-24 फरवरी | राजीव गांधी हत्या मामले में सजा भुगत रहे सात दोषियों को रिहा करने के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय में केंद्र सरकार की पुनर्विचार याचिका का तमिलनाडु सरकार विरोध करेगी। मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी।
एआईएडीएमके की महासचिव जयललिता सोमवार को 66 वर्ष की हो गई। उन्होंने तमिलनाडु की 39 और पुड्डचेरी की एक मात्र सीट के लिए पार्टी प्रत्याशी की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि दोनों वामपंथी दलों के साथ सीटों का तालमेल हो जाने के बाद कुछ प्रत्याशियों को वापस लिया जा सकता है।जयललिता ने मीडिया से कहा, “हम दोनों सहयोगियों से संतुष्ट हैं।” राजीव गांधी हत्या मामले के सात दोषियों को रिहा करने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मामला अदालत के सामने है और सरकार वही करेगी जो यह कानूनन कर सकती है। जयललिता से पूछा गया था कि मुजरिमों को रिहा करने का फैसला कहीं राजनीतिक तो नहीं है? जयललिता ने कहा कि सरकार को इस मामले में जो कुछ भी कहना है वह अदालत से कहेगी। सीमांध्र को मिले विशेष पैकेज का उल्लेख कर यह पूछे जाने पर कि क्या वे केंद्र सरकार से विशेष सहायता पैकेज की मांग करेंगी, उन्होंने कहा उन्हें जो भी मांगना होगा वह नई सरकार से मांगेंगी, यह सरकार तो अब जाने वाली है।