फातुल्लाह,एजेंसी-26 फरवरी । Asia Cup के दूसरे मुकाबले में आज भारत और बांग्लादेश आमने-सामने हैं। टूर्नामेंट के अपने इस पहले मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेशी टीम को पहला झटका मैच के छठे ओवर में लगा। भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपनी ही गेंद पर ओपनर शम्सुर रहमान (7) का कैच पकड़ा और भारत को पहली सफलता दिलाई। समाचार लिखे जाने तक बांग्लादेश ने 10 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 36 रन बना लिए हैं।
पांच बार की एशिया कप चैंपियन टीम इंडिया की अगुआई इस बार विराट कोहली के हाथों में है। गौरतलब है कि नियमित कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के न्यूजीलैंड दौरे पर चोटिल हो जाने के बाद कोहली को कप्तान बनाए जाने का फैसला लिया गया था। इससे पहले कल एशिया कप के पहले मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 12 रनों से हराकर विजयी आगाज किया था।
Check Also
भारत के ‘नंबर वन’ विकेटकीपर बने ऋषभ पंत, धोनी, किरमानी और मोरे को भी छोड़ा पीछे
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को इंपैक्ट प्लेयर कहा जाता है। ऋषभ पंत …