नई दिल्ली (एजेंसी) 27 फ़रवरी, 2014 एलजेपी के रामविलास पासवान एनडीए में शामिल हो गए। भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की। इस घोषणा से पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता राजीव प्रताप रुड़ी और रविशंकर प्रसाद, पासवान से मिलने उनके घर पहुंचे। मुलाकात के बाद पासवान इन नेताओं के साथ राजनाथ सिंह के घर पहुंचे। राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद पासवान और भाजपा नेताओं के एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में गठबंधन का औपचारिक एलान किया। हाजीपुर से रामविलास पासवान एनडीए से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे।
12 साल बाद राम विलास पासवान वापस एनडीए में लौटे हैं। भाजपा ने उम्मीद्वारों की पहली लिस्ट जारी की है। इनमें सात सीटों पर एलजेपी लोकसभा चुनाव लड़ेगी। बीजेपी और राम विलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) में सीटों को लेकर भी समझौता हो गया है। सूत्रों के अनुसार, बीजेपी बिहार में एलजेपी के लिए सात सीट छोड़ेगी। इसके अलावा एक सीट औरंगाबाद को जेडी (यू) के वर्तमान सांसद सुशील सिंह के लिए छोड़ी जा रही है। वर्ष 2002 में पासवान ने गुजरात दंगों के मुद्दे पर ही एनडीए से नाता तोड़ लिया था, लेकिन गुरुवार को राजनाथ सिंह से मुलाकात करने के बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एनडीए में शामिल होने का एलान कर दिया। यही नहीं पासवान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोदी को ही अपना पीएम उम्मीदवार भी मान लिया। इस मौके पर राजनाथ सिंह ने में कहा कि एनडीए का विस्तार होना शुरू हो गया है।