नई दिल्ली,एजेंसी-5 मार्च । दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को केंद्र सरकार की तरफ से तोहफा मिला है। शीला केरल की नई राज्यपाल होंगी। दिल्ली विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद से शीला के पास करने को कुछ नहीं था। वो खुद अरविंद केजरीवाल से भी चुनाव हार गई थीं। शीला हरियाणा से राज्यसभा सांसद बनना चाहती थीं, लेकिन कांग्रेस ने इसे तवज्जो नहीं दी।
शीला को केरल का राज्यपाल बनाने की घोषणा राष्ट्रपति कार्यालय ने बुधवार को की। राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक शीला निखिल कुमार का स्थान लेंगी। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने निखिल कुमार का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से मंजूर कर लिया है। निखिल कुमार बिहार से चुनाव लड़ने जा रहे हैं।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि केरल में नए राज्यपाल के पदभार ग्रहण करने तक वहां की जिम्मेदारी कर्नाटक के राज्यपाल एच आर भारद्वाज संभालेंगे। इसके मुताबिक बीएल जोशी उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के रूप में दूसरा कार्यकाल भी पूरा करेंगे।
Check Also
मध्य प्रदेश में विनाशकारी कोरोना : राज्य में 3200 के करीब संक्रमण के नए मामले सामने आए
मध्य प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,178 नए मामले सामने आए और …