नई दिल्ली,एजेंसी-5 मार्च | भारत निर्वाचन आयोग ने बुधवार को कहा कि लोकसभा चुनावों में इस बार मतदाताओं के पास ‘नोटा’ या ‘नन ऑफ द अबव’ (इनमें से कोई नहीं) का भी विकल्प होगा। मुख्य चुनाव आयुक्त वी. एस. संपत ने कहा कि लोकसभा चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) के माध्यम से कराए जाएंगे और मशीनों में नोटा का विकल्प भी मौजूद होगा।
संपत ने कहा, “2014 लोकसभा चुनाव ईवीएम के माध्यम से कराए जाएंगे।” उन्होंने कहा कि नोटा विकल्प को लेकर उचित दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे। चुनावों में नोटा का विकल्प सबसे पहले नवंबर-दिसंबर में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में उपलब्ध कराया गया था। लोकसभा चुनाव में इस बार देश भर में 81.4 करोड़ लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जो 2009 के लोकसभा चुनाव की मतदाता संख्या से लगभग दस करोड़ ज्यादा है। जबकि पहले लोकसभा चुनाव (1952) में मतदाता संख्या 17.6 करोड़ थी।