बर्मिंघम,एजेंसी-8 मार्च। सायना की हार के साथ इस टूर्नामेंट से भारत की चुनौती समाप्त हो गई है।
विश्व की सातवीं वरीय खिलाड़ी सायना को चीन की शिजियान वांग ने 21-17, 21-10 से हराया। यह मैच 43 मिनट तक चला। वांग विश्व की तीसरी वरीय खिलाड़ी हैं।
सायना और वांग के बीच इससे पहले तक कुल छह मुकाबले हुए थे, जिनमें से चार में सायना की जीत हुई है। अब सायना का वांग के खिलाफ हार-जीत का रिकार्ड 4-3 हो गया है।
महिला एकल में पीवी सिंधु, पुरुष एकल में पारुपल्ली कश्यप और के. श्रीकांत के पहले ही दौर में हारकर बाहर होने के बाद ऑल इंग्लैंड ओपन में सायना के रूप में भारत की एकमात्र चुनौती बरकरार रह गई थी।
Check Also
बड़ी खबर : तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह व्यक्तिगत कारणों से चौथे टेस्ट से हुए बाहर
भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सीरीज का चौथा और …