भोपाल,एजेंसी-10 मार्च | भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि देश में कांग्रेस के विरोध में माहौल है और आगामी लोकसभा चुनाव में देश की जनता कुशासन और भ्रष्ट सरकार का खात्मा कर नरेंद्र मोंदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के पक्ष में जनादेश देकर 300 से ज्यादा सीटों पर जीत दिलाएगी। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल प्रवास पर आए नकवी ने सोमवार को संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि देश में नरेंद्र मोदी की लहर चल रही है और आगामी चुनाव में मोदी के नेतृत्व में सरकार बने इसको लेकर हर वर्ग व समाज में उत्साह है।
नकवी ने दावा किया कि आगामी सरकार जोड़तोड़ और जुगाड़ से नहीं बनेगी बल्कि स्पष्ट बहुमत की सरकार बनने जा रही है। कांग्रेस ने भाजपा को रोकने के लिए कई पार्टियों को सुपारी देख रखी है, कांग्रेस चाहती है कि भाजपा और मोदी का रथ रोका जाए मगर उसकी यह कोशिश कामयाब नहीं होने वाली। एक सवाल के जवाब में नकवी ने कहा कि कांग्रेस इस समय अलोकप्रियता के सबसे निचले पायदान पर पहुंच गई है, यही कारण है कि उसकी ओर से उम्मीदवार बनाए गए लोग भी भाग रहे हैं। वहीं मोदी की लोकप्रियता हर रोज बढ़ रही है, यह इस बात का प्रमाण है कि राजग की सरकार बनने वाली है। कुछ दल मिलकर सेक्युलर सिंडीकेट बना रहे हैं उनका भी सूपड़ा साफ होगा इस चुनाव में। कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा महात्मा गांधी की हत्या को लेकर की गई टिप्पणी पर कहा कि राहुल गांधी व दिग्विजय सिंह उलजलूल बयान देकर मुद्दों को भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस में निराशा व हताशा चरम पर है, और वे चुनाव की हार से पहले ही हार की उद्घोषणा कर रहे हैं। नकवी ने कहा कि कांग्रेस को मुद्दों को भटकाने की बजाय यह बताना चाहिए कि उसके 10 वर्ष के शासनकाल में क्या हुआ। देश की आर्थिक स्थिति क्या है, भ्रष्टाचार क्यों बढ़ा और कांग्रेस ने लूट की लंका कैसे बनाई।