मुरादाबाद,एजेंसी-12 मार्च | उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उम्मीदवार हाजी याकूब कुरैशी व जिला इकाई के अध्यक्ष के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है।
मुरादाबाद के सिटी मजिस्ट्रेट नागेंद्र शर्मा ने बसपा के लोकसभा उम्मीदवार कुरैशी और बसपा के जिलाध्यक्ष रणविजय सिंह के खिलाफ मझौला थाने में मंगलवार रात आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज कराया।
सिटी मजिस्ट्रेट शर्मा ने बताया कि कुरैशी को बसपा उम्मीदवार घोषित करने के लिए प्रेस वार्ता की इजाजत मांगी गई थी, लेकिन प्रेस वार्ता को जनसभा में तब्दील कर दिया गया। कुरैशी सहित बसपा के दूसरे नेताओं ने वहां भाषण देने शुरू कर दिए। साथ ही बिना पूर्व अनुमति के सभा स्थल पर 150 वाहनों का काफिला भी लाया गया। उन्होंने कहा कि पूरे घटनाक्रम की वीडियोग्राफ्री देखने के बाद यह आचार संहिता के उल्लंघन का मामला पाया गया और बसपा नेता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।