मुम्बई,एजेंसी-12 मार्च। पटेल ने यहां मंगलवार को एक साक्षात्कार में कहा, “आप सनी को एक नए अवतार में देखेंगे। आप उन्हें वह चीजें करते देखेंगे, जो पहले कभी करते नहीं देखा। आपने कभी उनका नृत्य नहीं देखा, लेकिन ‘बेबीडॉल’ गीत में ऐसा करते देख रहे हैं। उन्होंने उस गीत के लिए कड़ी मेहनत की और इसके लिए दस दिन अभ्यास किया।”
उन्होंने बताया, “फिल्म में सनी ने बहुत अच्छा काम किया है। उन्होंने मारधाड़ के बहुत से दृश्य भी किए हैं।”
‘रागिनी एमएमएस 2′ वर्ष 2012 में आई एकता कपूर की फिल्म ‘रागिनी एमएमएस’ का सीक्वेल है। 21 मार्च को प्रदर्शित होने जा रही इस फिल्म में दिव्या दत्ता, संध्या मृदुल और प्रवीण डबास भी हैं।
Check Also
दिल्ली हिंसा में 15 पर एफआईआर दर्ज, गैंगस्टर लक्खा सिंह का नाम आया सामने
दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस ने अबतक अलग-अलग थानों में आज्ञातों पर …