मुम्बई,एजेंसी-14 मार्च | बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान को शायद ही कभी किसी राजनीतिक पार्टी के बारे में विचार साझा करते देखा गया हो, और जब बात आम आदमी पार्टी (आप) की हो, तो आमिर जल्दबाजी में कोई टिप्पणी करने के बजाय कुछ समय रुककर स्थिति का जायजा लेना चाहते हैं।
इन सबके बीच आमिर ने युवाओं से आग्रह किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में वोट जरूर दें और समझदारी से वोट दें। आमिर ने अपने 49वें जन्मदिन पर शुक्रवार को अपने घर पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया। जब आमिर से पूछा गया कि वह किसी पार्टी का समर्थन करते हैं, तो उनका जवाब था, “मैं किसी भी राजनीतिक पार्टी का समर्थन या प्रचार नहीं कर रहा।”
उन्होंने कहा, “यह एक लोकतांत्रिक राष्ट्र है और मुझे लगता है कि हर किसी को अपने विवेक से फैसला कर वोट देना चाहिए।” आमिर ने कहा कि मतदान के लिए योग्य हर नागरिक को अपना वोट जरूर देना चाहिए। अरविंद केजरीवाल की पाटी आप के बारे में पूछे जाने पर आमिर ने कहा, “आप नई पार्टी है। देखते हैं वे लोग क्या करते हैं। जैसा कि मैं कह चुका हूं कि मैं किसी भी राजनीतिक पार्टी का समर्थन नहीं करता, लेकिन यदि कोई महत्वपूर्ण मुद्दा हो तो हम आगे जरूर आएंगे।”
आमिर इससे पहले अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन को समर्थन दे चुके हैं।