जामनगर,एजेंसी-15 मार्च ! गुजरात के जामनगर जिले मे 11 वर्षीय एक बालिका के साथ सामूहिक दुष्र्कम का मामला सामने आया है।
सूत्रों के अनुसार ध्रोल तालुक के एक गांव के एक फार्म हाउस मे बच्ची के साथ पांच लोगो ने सामूहिक दुष्र्कम किया। पुलिस ने इस मामले मे दो लोगो को गिरफतार किया है। पुलिस अन्य लोगो की तलाश कर रही है।