नई दिल्ली,एजेंसी-15 मार्च । नरेन्द्र मोदी और अरविन्द केजरीवाल के बाद अब कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी गूगल हैंगआउट के जरिए देशभर के कांग्रेस कार्यकताओं से बात करेंगे। यह पहला मौका है जबकि मोदी की चाय पर चर्चा के बाद राहुल भी तकनीक के सहारे देशभर में कार्यकर्ताओं से बात करने जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि खिड़की डॉटकॉम वेबसाइट के जरिए राहुल गांधी देशभर में कार्यकर्ताओं से लाइव चैट करेंगे। इस कार्यक्रम में ब्लॉक जिला स्तर के कार्यकर्ता से लेकर प्रदेश अध्यक्ष तक शामिल होंगे।
गौरतलब है कि आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी 21 मार्च को अपनी पार्टी का चुनावी घोषणा पत्र जारी करेंगी। घोषणापत्र में रोजगार सृजन और उत्पादन को प्रमुखता दी जाएगी।