नई दिल्ली,एजेंसी-20 मार्च । कांग्रेस भी वाराणसी में भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के खिलाफ मजबूत उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रही है। मोदी की राह मुश्किल बनाने के लिए कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह को चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है।
सूत्रों के अनुसार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह वाराणसी में मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने को तैयार हैं। पार्टी की वाराणसी इकाई ने उनका नाम सुझाया है। संभवत: उनके नाम की घोषणा शुक्रवार को कर दी जाएगी।
आम आदमी पार्टी भी यहां से केजरीवाल को उम्मीदवार बनाने का फैसला कर चुकी है। हालांकि केजरीवाल ने कहा है कि वह 25 मार्च को वाराणसी में जनता से पूछकर अपनी उम्मीदवारी के बारे में फैसला करेंगे।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस पार्टी पहले ही कह चुकी है कि वह नरेंद्र मोदी के खिलाफ न तो अन्य दलों के साथ मिलकर साझा उम्मीदवार खड़ा करेगी और न ही कोई कमजोर उम्मीदवार खड़ा करेगी।
Check Also
ऐतिहासिक बोडो समझौते के बाद, असम का एक बड़ा हिस्सा शांति के साथ विकास की ओर बढ़ रहा है : PM मोदी
असम में तेल और गैस से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर पर बीते वर्षों में 40 हजार करोड़ …