नई दिल्ली,एजेंसी-21 मार्च। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को शिवसेना के साथ किसी भी तरह के मनमुटाव से इंकार किया है।
राजनाथ ने शुक्रवार को कहा, “शिवसेना और भाजपा पुराने सहयोगी हैं। मुझे उम्मीद है कि गठबंधन बरकरार रहेगा। भाजपा और शिवसेना के बीच अलगाव मेरी कल्पना से परे है।”
राजनाथ का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे के बीच मुलाकात से भाजपा और शिवसेना के बीच दरार की खबरें आनी शुरू हुईं हैं।