नई दिल्ली,एजेंसी-21 मार्च । भाजपा ने अन्तत: राजस्थान की बाड़मेर सीट से वरिष्ठ नेता जसवंतसिंह का टिकट काट दिया है। यहां से भाजपा ने कर्नल सोनाराम को उतारा है।
उल्लेखनीय है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता और एनडीए सरकार में विदेशमंत्री, वित्तमंत्री जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रहे जसवंत के स्थान पर पार्टी ने कांग्रेस से भाजपा में आए कर्नल सोनाराम को टिकट दिया है।
इस बारे में कहा जा रहा है कि राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे नहीं चाहती थीं कि जसवंत को टिकट मिले और वे इस मामले में कामयाब रही हैं। इस बीच, यह भी खबरें हैं कि जसवंत को मना लिया जाएगा। इसके लिए उनके बेटे मानवेंद्रसिंह को वसुंधरा मंत्रिमंडल में मंत्री बनाने की पेशकश की गई है।