मुंबई,एजेंसी-22 मार्च | अभिनेता संजय दत्त पुणे स्थित यरवदा जेल के लिए शनिवार को रवाना हो गए। उनकी पत्नी मान्यता दत्त के खराब स्वास्थ्य के मद्देनजर संजय को पैरोल पर छोड़ा गया था, जिसकी अवधि पूरी हो गई। संजय ने शनिवार अपराह्न् अपने बांद्रा स्थित आवास से विदा लिया, उनके मित्र बंटी वालिया उनके साथ थे।
संजय को 21 दिसंबर, 2013 को एक महीने के पैरोल पर छोड़ा गया था, क्योंकि उनकी बीमार पत्नी मान्यता को उनकी जरूरत थी। बाद में पैरोल की अवधि पहले 21 फरवरी तक के लिए और फिर दूसरी बार यह अवधि 21 मार्च तक बढ़ा दी गई। मान्यता (37) को फेफड़े में तकलीफ होने के बाद जनवरी में अस्पताल में भर्ती कराया गया था।संजय (53) 42 महीने की अपनी शेष सजा काटने के लिए यरवदा जेल वापस जा रहे हैं। उन्हें 1993 में मुंबई में हुए श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोट मामले में अवैध रूप से हथियार रखने का दोषी पाया गया था।
Check Also
मेडिकल ऑफिसर पदों के लिए इंटरव्यू शेड्यूल हुआ जारी, ऐसे करें डाउनलोड
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने अपने ऑफिशियल पोर्टल पर इंश्योरेंस मेडिकल ऑफिसर पोस्ट पर भर्ती …