जयपुर,एजेंसी-22 मार्च | भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और राजस्थान के टोंक-सवाई माधोपुर से कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद अजहरुद्दीन ने मीणा समुदाय के नेता किरोड़ीलाल मीणा से उनके आवास पर मुलाकात की। नेशनल पीपुल्स पार्टी के सदस्य मीणा लालसोट से विधायक हैं और उनका इस समुदाय के मतदाताओं पर प्रभाव माना जाता है और टोंक सवाई माधोपुर में मीणा मतदाताओं की संख्या तीन लाख से अधिक है।
अजहरुद्दीन और मीणा हालांकि, इस मुलाकात को उतना महत्व नहीं दे रहे, लेकिन राजनीतिक विश्लेषक इसे मीणा मतदाताओं को आकर्षित करने की अजहरुद्दीन की बड़ी कोशिश के रूप में देख रहे हैं। राजनीतिक विश्लेषक रवि गोस्वामी ने कहा, “ऐसा लगता है कि अजहरुद्दीन ने मीणा नेता से समर्थन मांगने की कोशिश की है और अगर वह इस समुदाय के मतदाताओं को खींचने में कामयाब रहते हैं, तब वहां मजबूत दावेदार होंगे।” मीणा से 20 मिनट की मुलाकात के बाद अजहरुद्दीन ने शुक्रवार रात संवाददाताओं से कहा, “मीणा मेरे अच्छे मित्र हैं। हम इस सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराने की कोशिश करेंगे।” अजहरुद्दीन 2009 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद सीट से निर्वाचित हुए थे।