बाड़मेर,एजेंसी-22 मार्च। राजस्थान के इस संसदीय क्षेत्र से भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री जसवंतसिंह को भाजपा का टिकट ना दिए जाने से उनके समर्थक बहुत नाराज हैं। जसवंत ने भी बागी तेवर अपना लिए हैं। हालांकि वे चुनाव लड़ेंगे या नहीं इस बारे में उन्होंने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं।
समझा जाता है कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के दबाव में जसवंत के स्थान पर कर्नल सोमाराम को बाड़मेर संसदीय सीट से भाजपा का प्रत्याशी घोषित कर दिया गया है। इस घटना से नाराज जसवंत समर्थकों ने क्षेत्र में लगे नरेन्द्र मोदी के पोस्टरों, कट आउट्स फाड़ दिए। इन लोगों ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पुतले भी जलाए।
जसवंतसिंह ने कहा है कि वे जब रविवार को अपने गांव जसोल पहुंचेंगे तो अपनी आगे की रणनीति तय करेंगे। समझा जाता है कि जसवंत क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं। कहा जाता है कि सिंह ने कहा था कि वे अपना आखिरी चुनाव क्षेत्र अपने ही क्षेत्र से लड़ना चाहते हैं। पर 76 वर्षीय सिंह ने पार्टी प्रमुख राजनाथ सिंह को यह बात स्पष्ट कर दी थी कि अगर पार्टी उन्हें अपना प्रत्याशी नहीं बनाती है तो उनके सामने एक निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ने का ही विकल्प रह जाएगा।