नई दिल्ली,एजेंसी-26 मार्च | नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि नरेंद्र मोदी यदि प्रधानमंत्री बनेंगे, तो उनकी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में कभी शामिल नहीं होगी। अब्दुल्ला ने एक निजी चैनल से कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) का समर्थन प्राप्त है, जिसका एजेंडा सांप्रदायिक है।
उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि मोदी जैसे लोग आरएसएस के समर्थन पर काम करते हैं, जो मूलत: एक सांप्रदायिक संगठन है और ऐसे लोग देश का धर्मनिरपेक्ष ताना-बाना नष्ट कर देंगे।” यह पूछे जाने पर कि यदि राजग लालकृष्ण आडवाणी या किसी और चेहरे को पेश करेगा, तो क्या वह गठबंधन में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ अटकलबाजी है। उन्होंने कहा कि आडवाणी और जसवंत सिंह धर्मनिरपेक्ष लोग हैं, लेकिन भाजपा में आज जो भी कुछ हैं, वह नरेंद्र मोदी हैं। उन्होंने कहा, “मैं समझता हूं कि आज भाजपा जैसा कुछ नहीं है। आज सिर्फ है, तो मोदी है, मोदी है और मोदी है।” अब्दुल्ला ने लोकसभा चुनाव के बाद तीसरे मोर्चे की संभावना से इंकार नहीं किया।