वडोदरा,एजेंसी-29 मार्च। वडोदरा विधानसभा सीट से नरेंद्र मोदी के खिलाफ उतरे वरिष्ठ कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री ने कहा है कि वे यदि जीते तो वाराणसी (काशी) नहीं जाएंगे। उन्होंने यह बात दिव्यभास्कर से हुई बातचीत में कही।
मिस्त्री ने यह कटाक्ष मोदी पर किया है। क्योंकि मोदी वडोदरा के अलावा वाराणसी सीट से भी मैदान में हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर मोदी दोनों सीट जीत गए तो वे वडोदरा सीट छोड़ देंगे। पार्टी नेताओं का मानना है कि यूपी में पार्टी को मजबूत स्थिति में पहुंचाने के लिए मोदी को वाराणसी सीट पर डटे ही रहना होगा।
गौरतलब है कि वडोदरा सीट से मोदी के खिलाफ कांग्रेस ने पहले नरेंद्र रावत को उतारा था। लेकिन रावत ने मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने से मना कर दिया था। इसकी वजह से कांग्रेस को अपने वरिष्ठ नेता मधुसुदन मिस्त्री को मोदी के खिलाफ उतारना पड़ा है।