नई दिल्ली,एजेंसी-31 मार्च | कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने सोमवार को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से वाराणसी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने की इजाजत मांगी। पूर्व सांसद अल्वी ने कहा, “मैंने उन्हें चिट्ठी लिखकर वाराणसी से चुनाव लड़ने की इजाजत मांगी है। बनारस (वाराणसी) बहुत धर्मनिरपेक्ष शहर है और मुझे पूरा यकीन है कि वहां के लोग मुझे समर्थन देंगे।”
बनारस के चुनावी मैदान में उतरे आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल को अल्वी ने भाजपा का टीम ‘बी’ बताया। कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता ने कहा, “मैं मुतमइन हूं कि बनारस के लोग मेरा समर्थन करेंगे।” लोकसभा के इस चुनाव में देश के धर्मनिरपेक्ष लोकाचार को खतरा बताते हुए अल्वी ने सोनिया को लिखे अपने पत्र में कहा है कि बनारस देश की धर्मनिरपेक्ष और बहुलतावादी पहचान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है।