लखनऊ,एजेंसी-2 अप्रैल। उत्तर प्रदेश की सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी(सपा) बुधवार को लोकसभा चुनाव को लेकर अपना घोषणा पत्र जारी करेगी. सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव इसे जारी करेंगे. विक्रमादित्य मार्ग स्थित पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर यहां दोपहर 12 बजे मुलायम इसे जारी करेंगे. उनकेसाथ मुख्यमंत्री एवं सपा के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव, वरिष्ठ नेता आजम खान, शिवपाल यादव और राम गोपाल यादव भी मौजूद रहेंगे. माना जा रहा है कि सपा अपने घोषणा पत्र में अल्पसंख्यकों और पिछड़ों पर जोर देगी. घोषणा पत्र में 17 अति पिछड़ी जातियों को आरक्षण देने के साथ उन्हें सरकारी योजनाओं में सुविधा देने की बात कही जाएगी. साथ ही घोषणा पत्र में देश की सीमाओं को मजबूत करने, आर्थिक मंदी, बेरोजगारी, कृषि, शिक्षा और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर पार्टी का पक्ष रहेगा.
Check Also
नौ लोगों की मौत हो चुकी राहत कार्य तो दूर यहां मौके पर रेलवे का कोई बड़ा अफसर तक मौजूद नहीं है : CM ममता बनर्जी
कोलकाता के स्ट्रैंड रोड इलाके में स्थित एक इमारत की 13वीं मंजिल पर सोमवार शाम आग …