नई दिल्ली,एजेंसी-7 अप्रैल। कांग्रेस लोकसभा चुनाव में व्यस्त है तो उनके केन्द्रीय मंत्री जयराम रमेश इन दिनों पार्टी से कुछ नाराज चल रहे है। खुद को साइटलाइन किए जाने से जयराम रमेश इन दिनों कुछ निराश चल रहे है। कांग्रेस से सभी कांग्रेस नेताओं को 70 वर्ष की उम्र में संन्यास लेने का सुझाव देने वाले रमेश को पार्टी ने खुद साइट लाइन कर दिया है। हलांकि अभी भी उनकी आस नहीं टूटी है। राहुल के काफी करीबी माने जाने वाले रमेश ने राहुल की प्रशंसा के जरिए एक बार खुद को फिर से साबित करने की कोशिश की है। अब तक पार्टी की हार की संभावनाओं की बात करने वाले रमेश राहुल को लंबी दूपी का घोड़ा बता रहे है।
रमेश ने राहुल गांधी से युवा टीम बनाने का अनुरोध करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी में ‘कामकाज को चापलूसी की जगह लेनी चाहिए।’ रमेश ने राहुल को ‘लंबी दूरी का धावक, मैराथन मैन’ बताया। रमेश ने एक निजी चैनल के इंटरव्यू में कहा कि राहुल गांधी के पास पार्टी को फिर से संगठित करने की योजना है और उनके पास युवा टीम होनी चाहिए। कामकाज को परिक्रमा की जगह लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमने परिक्रमा की राजनीति काफी देखी है। अब कामकाज की राजनीति होनी चाहिए। गौरतलब है कि राजनीतिक भाषा में परिक्रमा का मतलब चापलूसी होता है। रमेश ने कहा कि गांधी के पास पार्टी के लिए योजना और नजरिया है। उन्होंने कहा कि राहुल को अपनी टीम बदलने की जरुरत है।