तिरुवनंतपुरम,एजेंसी-7 अप्रैल। माकपा महासचिव प्रकाश करात ने कहा है उन्हें पूरा विश्वास है कि इस बार केंद्र में गैर कांग्रेसी, गैर भाजपा सरकार बनेगी। करात ने कहा कि वह कोई हवाई किला नहीं बना रहे उन्हें पूरा विश्वास है कि हम चुनाव के बाद साथ आएंगे और गौर कांग्रेसी व गैर भाजपा सरकार बनाएंगे।
तिरुवनंतपुरम में पत्रकारों से बात करते हुए करात ने यह बातें कही। करात ने कहा कि इस बार फिर से 1696 वाली स्थिति आने वाली है जब यूनाइटेड फ्रंट सरकार का गठन हुआ था। उन्होंने कहा कि हमारे साथ 11 पार्टियां हैं इनमें से अधिकांश क्षेत्रीय पार्टी हैं। हम चुनाव तो अलग अलग लड़ रहे हैं लेकिन परिणाम आने पर मिलकर सरकार बनाने की स्थिति में होंगे।
कांग्रेस से समर्थन लेने के बारे में पूछे जाने पर करात ने कहा कि यह फैसला कांग्रेस पार्टी को करना है। उन्होंने कहा कि हालात ऐसे हैं कि कांग्रेस का सबसे बदतर प्रदर्शन होने की संभावना है। सर्वेक्षणों में भाजपा को बढ़त दिखाए जाने के बारे में पूछे जाने पर करात ने कहा कि ये विश्वसनीय नहीं हैं।
Check Also
पिछले 5 साल में असम में जो विकास हुआ है, वो पिछले 70 साल में नहीं हुआ : गृह मंत्री अमित शाह
असम में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में राजनीतिक हलचलें तेज हो गई …