वडोदरा,एजेंसी-9 अप्रैल। गुजरात के मुख्यमंत्री और भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को वडोदरा लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया।
नामांकन दाखिल करने से पहले यहां अपना रोड शो किया और हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों की भीड़ उन्हें देखने के लिए एकत्र हुई।
मोदी सुबह करीब 10 बजे शहर के हवाई अड्डे पर उतरे और सीधे रावपुरा इलाके के कीर्ति स्तंभ परिसर पहुंचे। वहां से उनका रोड शो ‘विजय विकास यात्रा’ आरंभ हुआ।
गुजरात के मुख्यमंत्री वाराणसी लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं, जहां 12 मई को मतदान होगा। मोदी के पक्ष में सीट खाली करने वाले भाजपा सांसद बालकृष्ण शुक्ला डमी प्रत्याशी के तौर पर अपने दस्तावेज दाखिल करेंगे।