वाराणसी,एजेंसी-12 अप्रैल। अपने राजनीतिक अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रही काँग्रेस के लिए ऐसे दीवाने एक बड़ी सांत्वना तो हो ही सकते हैं। ये हैं श्री गुलाब सोनकर। बनारस के ही रहने वाले हैं। पूरे 365 दिन कांग्रेस का ही झंडा लेकर घूमते हैं। चुनाव हों या ना हों। इनके तिरंगे पर सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी की तस्वीर भी बनी हुई है।
गुलाब सोनकर इस बात से भी कोई मतलब नहीं कि काँग्रेस का उम्मीदवार कौन है। बस कांग्रेस भक्त हैं। इनसे पूछा कि ऐसा क्यों? तो बोले बस काँग्रेस ही देश को चला सकती है।
इनका पूरा नाम दोबारा पूछा तो बोले गुलाब सोनकर गाँधी। गाँधी परिवार और उसके प्रति उनकी इस भक्ति के बारे में पूछने के लिए कुछ रह नहीं जाता…. इस जवाब के बाद….।