मुंबई,एजेंसी-12 अप्रैल। प्रख्यात गीतकार और फिल्मकार गुलजार को फिल्म में उनके योगदान के लिए भारतीय फिल्म का सर्वोच्च सम्मान दादा साहेब फाल्के पुरस्कार दिए जाने की घोषणा हुई है। ग़ुलज़ार नाम से प्रसिद्ध सम्पूर्ण सिंह कालरा ने एक से एक गीत लिखे और फिल्में बनाई। आंधी, मौसम, अंगूर, माचिस, खूशबू उनकी चर्चित फिल्में हैं। एक फिल्म निर्देशक, लेखक और गीतकार के रूप में गुलजार ने अपनी अमिट छाप छोड़ी है। फिल्म इंडस्ट्री में इस बात का हर्ष है कि गुलजार को यह सम्मान मिला है।
Check Also
किसान आंदोलन का 56वां दिन, आज किसान संगठनों और सरकार के बीच फिर होगीं वार्तालाप
किसानों के आंदोलन का आज 56वां दिन है। हाड़ गला देने वाली ठंड के बीच …