अलवर,एजेंसी-22 अप्रैल | कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को अलवर लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार जिंतेंद्र सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार शुरू किया। यहां उनका स्वागत ढोल-नगाड़ों, फूलों और नारेबाजी के साथ किया गया।
मनमोहन सिंह सरकार में मंत्री जितेंद्र को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महंत चांदनाथ कड़ी चुनौती दे रहे हैं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट के साथ राहुल और जितेंद्र ने तीन किलोमीटर लंबा रोड शो किया।अलवर के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाले जितेंद्र इस संसदीय सीट से दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं, उन्होंने 2009 में भाजपा की किरण यादव को हराया था। रोड शो के 45 मिनट में समाप्त होने की संभावना थी, लेकिन समर्थकों की भारी भीड़ की वजह से यह संभव नहीं हो पाया। कांग्रेस के एक समर्थक ने कहा, “अलवर में सालों से ऐसा रोड शो नहीं देखा गया। हजारों लोगों की उत्साहित भीड़ सड़क के दोनों ओर सुबह से ही खड़ी थी जहां से राहुल का काफिला गुजरने वाला था।” भाजपा ने हालांकि, इसे फ्लॉप शो करार दिया और कहा कि कांग्रेस ने समय से पहले रोड शो समाप्त कर दिया, क्योंकि यहां बेहद कम भीड़ थी। भाजपा के स्थानीय पदाधिकारी ने कहा, “राहुल के रोड शो में सिर्फ 3000-4000 लोग थे। यह पूरी तरह फ्लॉप शो था।” अलवर सहित पांच लोकसभा सीटों पर 24 अप्रैल को मतदान कराया जाएगा।