नई दिल्ली,एजेंसी-29 अप्रैल। बिहार के समस्तीपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। लालू ने मोदी की तुलना कसाई से कर डाली।
बिहार के समस्तीपुर के कल्याणपुर में सातवें चरण के चुनाव प्रचार के आखरी दिन लालू ने अपने चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा, ‘नरेंद्र मोदी को देख कर कसाई भी शर्माता है। मोदी कसाई हैं। अटल बिहारी वाजपेयी ने आडवाणी को कहा था कि तुमने ये क्या किया। अब मैं क्या मुंह लेकर विदेश जाऊंगा।’
वहीं रामविलास पासवान पर हमला बोलते हुए लालू ने कहा कि पासवान कहते हैं कि सोनिया और राहुल गांधी अपनी चुनावी सभा में मुझे मंच पर नहीं बुलाते हैं, तो उनको कौन बुलाता है।