संतकबीरनगर,एजेंसी-2 मई। समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य अबू हासिम आजमी ने कहा है कि सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ही मुसलमानों के सच्चे हितैषी हैं। उन्होंने हमेशा फिरकापरस्त ताकतों को जवाब दिया है। इसके बावजूद कोई मुसलमान अगर उनका विरोध करता है, तो वह सच्चा मुस्लिम नहीं हो सकता है।
आजमी ने बुधवार रात खलीलाबाद की जनसभा में यहां तक कह डाला कि ऐसे मुसलमानों का डीएनए टेस्ट करा लेना, मेरी बात सही निकलेगी। उन्होंने कांग्रेस पर भी हमला बोला। कहा कि यह पार्टी वोट की राजनीति के लिए दंगा भड़काने का कार्य करती है। वहीं बृहस्पतिवार को सेमरियांवा की जनसभा में आजमी ने बोले, सिर्फ मुलायम सिंह यादव ही ऐसे शख्स हैं, जो नरेंद्र मोदी को पीएम बनने से रोकने की कूबत रखते हैं। उन्होंने कहा कि मैं महाराष्ट्र में प्रदेश के हिंदू एवं मुसलमान भाइयों की फिरकापरस्त ताकतों से हिफाजत करता हूं। बसपा पर हमला बोलते हुए कहा कि इस दल की सरकार में बेकसूर मुसलमान जेलों में डाल दिए जाते हैं। उन्होंने मुजफ्फरनगर की घटना को दंगा की जगह फसाद बताते हुए कहा, ऐसा पहली बार हुआ कि प्रभावित परिवारों को सपा सरकार ने मुआवजा दिया। पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.अय्यूब पर कहा कि वह केवल मुस्लिम वोट बांटने के लिए राजनीति करते हैं, ताकि सपा कमजोर हो। इनकी हकीकत अब सामने आ गई है।
Check Also
बैंक कर्मियों के संक्रमित होने पर बैंक कर्मचारी यूनियनों ने सरकार से रोस्टर प्रणाली लागू करने की मांग की….
कोरोना संक्रमण की चपेट में सरकारी कार्यालयों के साथ अब बैंक भी आ गए हैं। …