नई दिल्ली,एजेंसी-3 मई। भारतीय जनता पार्टी के महासचिव और उत्तरप्रदेश की चुनाव प्रचार कमान संभाल रहे अमित शाह ने समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाया है कि हार के डर से सपा के कार्यकर्ताओं ने बूथ लूटे हैं। चुनाव के दौरान सपा के लोग बूथ लूटने का काम करते हैं।
अमित शाह ने कहा कि हमें 24 तारीख के चुनाव में कई जगह से समाजवादी पार्टी द्वारा बूथ कैप्चरिंग की शिकायत मिली है। नरेन्द्र मोदी के खासमखास अमित शाह ने कहा कि स्थानीय शासन समाजपादी पार्टी के लिए काम कर रहा है।
शाह ने निर्वाचन आयोग से अपील की है कि अगले 2 चरणों के चुनावों में सुरक्षा बढ़ाई जाए। उन्होंने कहा कि दोनों चरणों में उत्तरप्रदेश के अंदर हर बूथ पर पैरामिलिट्री फोर्स तैनात करना चाहिए। उन्होंने संवेदनशील बूथों पर वीडियो रिकॉर्डिंग कराने की और ऑब्जर्वर नियुक्त करने की मांग भी की है।
सपा ने अमित शाह के आरोप का खारिज कर दिया है। शाह के इस आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए सपा महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा कि भाजपा हार के डर से ऐसे आरोप लगा रही है।