अमेठी,एजेंसी-5 मई। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि अमेठी से हमारा दिल का रिश्ता है। यहां मैं हमेशा आता रहूंगा। भाजपा पर आरोप लगाया कि सत्ता में आने के बाद वो मनरेगा बंद कर सकती है।
प्रियंका को लेकर किए गए सवाल के जवाब में राहुल ने कहा कि वह मेरी बहन हैं जो भी करेंगी, उसमें मेरा पूरा समर्थन रहेगा। राहुल ने सवाल उठाया कि किसके धन से बड़े-बड़े कटआउट लगे हैं। किसके धन से महंगा चुनाव प्रचार चल रहा।
गुजरात सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा, 26 हजार करोड़ की बिजली और 15 हजार करोड़ की जमीन नरेंद्र मोदी ने एक उद्योगपति को मुफ्त में दे दी। उसी का धन चुनाव प्रचार में लग रहा है।
अमेठी के टीकरमाफी, जगदीशपुर के रानीगंज में राहुल ने विकास कार्यो का जिक्र करते हुए बोला, बाहर से कई लोग आते हैं, चिल्लाते हैं, गाली देते हैं और बातें बनाकर चले जाते हैं।
अभी तक कोई चुनाव के बाद लौटकर अमेठी नहीं आया। मेरा रिश्ता राजनैतिक नहीं बल्कि प्यार का है। यदि भाजपा की सरकार में आती है तो वह लोक कल्याण की योजनाएं जैसे खाद्य सुरक्षा और मनरेगा को बंद कर सकती है।
Check Also
असम विधानसभा चुनाव : गुवाहाटी में माँ कामाख्या के दर्शन किए प्रियंका गाँधी ने
असम विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने गुवाहाटी पहुंची कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने …