लखनऊ,एजेंसी-5 मई। सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने कहा कि भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी झूठ बोल रहे हैं। उनके गुजरात में न तो मैट्रो रेल परियोजना शुरू हो सकी और न ही किसानों के लिए बिजली व खाद ही सस्ती है। रविवार को सपा प्रत्याशियों को लिए वोट मांगने सुलतानपुर और अंबेडकरनगर जिला पहुंचे मुलायम सिंह ने कहा, कांग्रेस गरीबी दूर करने के बजाए गरीबों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल कर रही है।
अंबेडकरनगर की जनसभा में सपा सुप्रीमो ने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने योजना आयोग में ऐसे लोगों को रखा गया है जिन्हें देश की भाषा ही नहीं आती। उन्होंने सुलतानपुर के तिकोनिया पार्क में आत्मघाती हमले में बसपा नेता कमरुज्जमा फौजी के निधन पर अफसोस जताया। मुस्लिम समाज और किसानों को उन्होंने खूब सब्जबाग दिखाए।
Check Also
टीकाकरण एक जनसेवा है आज से पहले वैक्सीन को प्रचार या स्टंट का माध्यम कभी नहीं बनाया गया : सुरजेवाला
सुरजेवाला ने कहा कि आज से पहले वैक्सीन को प्रचार या स्टंट का माध्यम कभी …