नई दिल्ली,एजेंसी-6 मई। ड्वेन स्मिथ के तूफानी अर्धशतक की मदद से चेन्नई सुपरकिंग्स ने रोमांचक मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स को आठ विकेट से हराकर आईपीएल-7 में लगातार छठी जीत दर्ज की। दिल्ली ने दिनेश कार्तिक (51) के अर्धशतक की मदद से पांच विकेट पर 178 रन बनाए थे, जिसके जवाब में सुपरकिंग्स ने स्मिथ (79) की धमाकेदार पारी की बदौलत दो गेंद शेष रहते 181 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।
स्मिथ ने 51 गेंद की अपनी पारी में आठ छक्के और चार चौके लगाए। स्मिथ और ब्रैंडन मैक्कुलम (32) के बीच पहले विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी हुई। उसके बाद स्मिथ ने सुरेश रैना (नाबाद 47) के साथ दूसरे विकेट के लिए 86 रन जोड़े। विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना ने 27 गेंद में छह चौके और एक छक्के की मदद से 47 रन बनाए।
हार के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत करने वाले चेन्नई सुपर किंग्स ने 7 मैचों में 6 जीत दर्ज करते हुए 12 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज हो गई है। दिल्ली की सात मैचों में यह पांचवीं हार है। आईपीएल सात में दिल्ली पर चेन्नई की यह लगातार दूसरी जीत है। चेन्नई ने अबु धाबी में भी दिल्ली को 93 रन से हराया था।