अहमदाबाद,एजेंसी-7 मई। इशरत जहां मुठभेड़ मामले में सीबीआई ने बुधवार को गुजरात के पूर्व मंत्री और भाजपा महासचिव अमित शाह को क्लीन चिट दे दी है। एजेंसी को शाह के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है।
सीबीआई ने इस संबंध में कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट फाइल कर दी है। एजेंसी के मुताबिक उसे भाजपा नेता शाह के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है। भाजपा के पीएम उम्मीदवार गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी अमित शाह का नाम मामले में तब आया जब मुख्य आरोपियों में शामिल डीजी वंजारा ने दावा किया कि पूर्व मंत्री ने उन्हें तथा अन्य पुलिस अधिकारियों को धोखा दिया, जिन पर सीबीआई ने मुठभेड़ के कई मामलों में प्रकरण दर्ज किया है।
उल्लेखनीय है कि इशरत जहां एनकाउंटर केस के नौ साल बाद सीबीआई ने 3 जून 2013 को पहली चार्जशीट दायर की थी। सीबीआई ने इस मुठभेड़ को फर्जी करार दिया था। 15 जून, 2004 को इशरत समेत चार लोगों को अहमदाबाद के बाहरी इलाके में पुलिस ने एक मुठभेड़ में मार गिराया था। पुलिस के दावे के अनुसार वे लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी थे और मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या करने आए थे।