लखनऊ,एजेंसी-10 मई। भगवान शिव की नगरी काशी में बिना किसी धार्मिक आयोजन के लाखों लोगों को जुटाकर यहां के माहौल को गरमाने का जो करिश्मा नरेन्द्र मोदी ने किया, उसी तर्ज पर अब यूपी के मुख्यमंत्री भी वाराणसी के चुनावी माहौल को गरमा रहे है. वाराणसी प्रशासन ने अखिलेश यादव को अनुमति दे दी है.
सपा नेताओं का दावा है कि आज देशभर में सिर्फ अखिलेश यादव के वाराणसी में हुए रोड शो की ही गूंज सुनाई देगी. अखिलेश ने तपती धूप में रोड शो शुरू कर दिया है. समाजवादी इस रोड शो के जरिये अपनी ताकत दिखाना चाहती है.
मुख्यमंत्री के इस रोड शो को सफल बनाने का जिम्मा उनकी सरकार के एक दर्जन से अधिक मंत्रियों ने कमान संभाली है. वाराणसी में मुख्यमंत्री के रोड शो देखने और उन्हें सुनने के लिए भारी संख्या में लोग आए, इसका इंतजाम करने में यह मंत्री जुटे हैं. इन मंत्रियों का दावा है कि 10 मई को समूचे वाराणसी की गलियों और सड़कों पर लाल रंग की टोपियां और झंडे ही दिखाई देंगे.
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रोड शो करते हुए नरेन्द्र मोदी पर हमला बोलेंगे. भाजपा ने सांप्रदायिकता के उन्माद की जो लहर चला रखी है उसकी हवा निकालेंगे और विकास के नाम पर जिस गुजरात माडल का भाजपा के लोग ढिढोंरा पीट रहे हैं, उसकी पोल खोलेंगे. मुख्यमंत्री के इस रोड़ शो के दौरान उनके साथ वाराणसी सीट से चुनाव लड रहे सपा प्रत्याशी कैलाश चौरसिया भी होंगे.