नई दिल्ली,एजेंसी-12 मई। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आगामी 17 मई को चुनाव नतीजे आने के बाद कैबिनेट के साथ अंतिम बैठक कर सकते हैं। यह एक रिपोर्ट में बताया गया है। इस साल के शुरूआत में ही उन्होंने अपने रिटायरमेंट की बात कही थी। डॉ मनमोहन सिंह पिछले 10 साल से यूपीए सरकार का सफलतापूर्वक नेतृत्व कर रहे हैं।
गौरतलब है कि 3 जनवरी 2014 को उन्होंने प्रेस कांफ्रेस की थी, जो उनके 10 साल के कार्यकाल में तीसरी प्रेस कांफ्रेंस थी। मनमोहन सिंह को उनके काम के लिए जाना जाता है, उनके करीबियों का कहना है कि डॉ सिंह ने कभी छुट्टी नहीं ली और न ही रिटायरमेंट के बाद भी छुंट्टी पर जाने की कोई योजना है। साल की शुरुआत में ही 81 वर्षीय डॉ सिंह ने यह स्पष्ट कर दिया था कि अगर यूपीए-3 सत्ता में वापसी करती है तो वे इसका नेतृत्व नहीं करेंगे।
Check Also
मीडिया के सामने किसानों के दबाव में बयान दिया था : कुंडली बॉर्डर से पकड़ा गया युवक
हरियाणा के कुंडली बॉर्डर से शुक्रवार को पकड़ा गया युवक सोनीपत के ही न्यू जीवन …