नई दिल्ली,एजेंसी-12 मई। निर्वाचन आयोग ने आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल को उत्तर प्रदेश के अमेठी में कांग्रेस के खिलाफ दिए उनके बयान के लिए नोटिस जारी किया है। आयोग की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है, “अमेठी में 2 मई की रैली में केजरीवाल ने कहा था कि यदि लोगों ने कांग्रेस पार्टी को वोट दिया तो यह देश के साथ धोखा होगा।”
आप नेता को मंगलवार तक जवाब देने के लिए कहा गया है और आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का कारण बताने के लिए कहा गया है।
अमेठी में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी स्मृति ईरानी के अलावा आप के नेता कुमार विश्वास भी चुनौती दे रहे हैं। यहां 7 मई को चुनाव हो चुका है।
Check Also
मेडिकल ऑफिसर पदों के लिए इंटरव्यू शेड्यूल हुआ जारी, ऐसे करें डाउनलोड
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने अपने ऑफिशियल पोर्टल पर इंश्योरेंस मेडिकल ऑफिसर पोस्ट पर भर्ती …