बेंगलुरु,एजेंसी-14 मई। युवराज सिंह (नाबाद 68) की आतिशी अर्धशतकीय पारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने आईपीएल-7 के 38वें मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को 16 रनों से हरा दिया। रॉयल चैलेंजर्स से मिले 187 रनों के जवाब में डेयरडेविल्स निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 170 रन बना सके।
युवराज रॉयल चैलेंजर्स की जीत के नायक रहे। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया। इस जीत का हालांकि रॉयल चैलेंजर्स को पॉइंट्स टेबल में खास फायदा नहीं मिला। रॉयल चैलेंजर्स 10 मैचों में चार जीत के साथ आठ अंक हासिल कर सातवें से छठे पायदान पर पहुंच गए। हालांकि इतने ही अंकों के साथ, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के आधार पर सनराइजर्स हैदराबाद पांचवें और कोलकाता नाइट राइडर्स चौथे पायदान पर हैं।