बोकारो,एजेंसी-14 मई। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह बुधवार को एक बार फिर विवादित बयान देते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी को कुछ लोग रोकने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी को रोकने की कोशिश करने वालों की राजनीति का मक्का मदीना पाकिस्तान में है। ऐसे लोग पाकिस्तान और आतंकवाद परस्त हैं और इनकी जगह पाकिस्तान में होनी चाहिए। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि सभी आतंकी एक ही धर्म के नहीं हैं।
हालांकि बाद में गिरिराज ने बाद में आज सफाई देते हुए कहा कि मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया। मैंने किसी व्यक्ति विशेष के बारे में ऐसा नहीं कहा। मेरा बयान चरमपंथी संगठनों को लेकर है।
गिरिराज ने कहा कि आतंकवाद व पाकिस्तान परस्त लोगों के लिए यहां कोई जगह नहीं है, इन बातों पर मैं अब भी कायम हूं। देश के विकास के लिए जनसंख्या नीति बननी चाहिए।
नवादा संसदीय क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी गिरिराज सिंह ने मंगलवार को यहां भाजपा कार्यालय में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि देश की जनता अगर चाहेगी तो कश्मीर से धारा 370 हटाया जा सकता है। कश्मीर में धारा 370 लागू होने के कारण समुचित विकास नहीं हो पाया। कश्मीर को विकसित राज्य बनाने के लिए 370 धारा लागू की गई थी, लेकिन यह उद्देश्य अभी तक पूरा नहीं हो पाया।
उन्होंने कहा कि देश का अगला पीएम नरेंद्र मोदी का बनना तय है। देश की जनता ने विकास, भ्रष्टाचार व महंगाई से निजात पाने के लिए नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को स्वीकार किया है। चुनाव परिणाम आने के बाद धर्मनिरपेक्षता के बात करने वाले सभी राजनीतिक दलों की पोल खुल जाएगी।
इस बार देश की जनता ने धर्मनिरपेक्षता की बात करने वाले नेताओं को नकार दिया है। बीजेपी नेता ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार अल्पमत में है। लोस चुनाव परिणाम के बाद किसी भी दिन सरकार गिर सकती है। नीतीश के नेतृत्व में बिहार आतंकवाद का चारागाह बन गया है। आतंकी घटना को अंजाम देकर बिहार में छुपने का काम करते हैं. इसमें सरकारी तंत्र का पूर्णरूप से समर्थन प्राप्त है। नीतीश का प्रधानमंत्री बनने का सपना कभी पूरा नहीं हो सकता है।
Check Also
मोदी सरकार का बड़ा ऐलान 1 मार्च से 60 साल से ज्यादा उम्र वालों को लगेगी वैक्सीन…
केंद्र सरकार ने 1 मार्च से वरिष्ठ नागरिकों को भी कोरोना वैक्सीन लगाने का ऐलान …