नई दिल्ली,एजेंसी-14 मई। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के खास सिपहसालार और पार्टी महासचिव अमित शाह ने बुधवार को कहा कि धैर्य से काम किया जाए तो निश्चित ही कामयाबी मिलती है।
टीवी चैनल जी न्यूज के साथ बातचीत में अमित शाह ने अपनी चुनाव रणनीति का खुलासा करते हुए कहा कि हमने राज्य में चुनावी सफलता के लिए यूपी को कई क्लस्टर्स में बांटा था साथ ही 8 कमांड झोन बनाए। सब चीजों पर सतत निगाह रखी गई। इसके साथ ही यह तय किया कि हर कमांड में नरेन्द्र मोदी की सभा हो। लखनऊ में बनाए गए वॉर रूम में युवा विद्यार्थियों को जिम्मेदारी दी गई, जो उन्होंने बखूबी निभाई।
गुजरात के मुख्यमंत्री पद की दौड़ शामिल शाह से जब पूछा गया कि नरेन्द्र मोदी आप पर बहुत भरोसा करते हैं, उनके साथ आपके संबंध कैसे हैं? अमित शाह ने कहा कि मेरे और मोदी के रिश्तों में कोई कन्फ्यूजन नहीं हैं। मेरे और उनके संबंध एक नेता और कार्यकर्ता के हैं। मैं पार्टी का महासचिव हूं और वे संसदीय दल के नेता बनने वाले हैं।