नई दिल्ली,एजेंसी-14 मई | सरकार ने बुधवार को औपचारिक तौर पर देश के नए सेनाध्यक्ष के रूप में ले. जनरल दलबीर सिंह सुहाग को नामित किया। उनकी प्रोन्नति को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एक दिन पहले ही मंजूरी दी थी। सुहाग 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे सेनाध्यक्ष जनरल बिक्रम सिंह की जगह लेंगे। रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है, “सरकार ने वर्तमान उपसेनाध्यक्ष ले. जनरल दलबीर सिंह को अगला सेनाध्यक्ष नियुक्त करने का फैसला लिया है। वह वर्तमान सेनाध्यक्ष जनरल बिक्रम सिंह की जगह लेंगे जो 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।”
वर्तमान नियुक्ति के पूर्व ले. जनरल सुहाग कोलकाता स्थित पूर्वी सेना कमान के प्रमुख रहे थे। 16 जून 1974 को सेना में आए जनरल सुहाग 40 वर्षो से सेवा में हैं और इस दौरान उन्होंने विभिन्न पदों और नियुक्तियों पर काम कर चुके हैं।