नई दिल्ली,एजेंसी-14 मई। एग्जिट पोल में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन. राजग. को पूर्ण बहुमत मिलने के आसार के बाद वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी और डा. मुरली मनोहर जोशी की सरकार में भूमिका को लेकर गहन चिंतन मनन हो रहा है।
श्री आडवाणी के करीब समझे जाने वाली और लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज से भी पार्टी के वरिष्ठ नेता बातचीत कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार पार्टी चाहती है कि सरकार के गठन की विधिवत प्रक्रिया शुरू होने से पहले शीर्ष नेताों की भूमिका तय हो जाये जिससे कि बाद में किसी तरह की अडचन या विवाद पैदा न हो। इसके लिए वरिष्ठ नेताों की परस्पर मुलाकातों का सिलसिला मंगलवार से ही जारी है।
Check Also
बैंक कर्मियों के संक्रमित होने पर बैंक कर्मचारी यूनियनों ने सरकार से रोस्टर प्रणाली लागू करने की मांग की….
कोरोना संक्रमण की चपेट में सरकारी कार्यालयों के साथ अब बैंक भी आ गए हैं। …