पटना,एजेंसी-15 मई। राजद सुप्रीमो लालू यादव ने लोकसभा चुनाव के बाद टीवी चैनलों पर दिखाए गए एग्जिट पोल्सं को खारिज करते हुए बिहार की अधिकांश सीटों पर जीत का दावा किया है। लालू ने इसे अपने व सहयोगी दल कांग्रेस के खिलाफ एक साजिश करार दिया है।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए लालू ने टीवी चैनलों पर दिखाए गए एग्जिट पोल्सं खासकर बिहार में हुए लोकसभा चुनाव को लेकर दिखाए गए अनुमानों को पूरी तरह से खारिज कर दिया।
लालू ने इसे कांग्रेस के साथ गठबंधन को नीचा दिखाने, मतगणना को प्रभावित करने तथा मतगणना एजेंट का मनोबल तोड़ने के उद्देश्य से किये जाने का आरोप लगाया। लालू ने एग्जिट पोल्सं को खारिज करते हुए बिहार की 40 सीटों मे से अधिकांश पर यूपीए की जीत का दावा किया। लालू ने कहा कि जिन लोगों ने चुनाव सर्वेक्षण कराए हैं वे सही स्थिति से अवगत नहीं हैं। हम सभी सीटें जीतने जा रहे हैं। चुनाव परिणाम आने दें सब पता चल जाएगा।
Check Also
क्या कोरोना पॉजिटिव है माफिया डॉन मुख्तार अंसारी रोपड़ जेल प्रशासन और मेडिकल बोर्ड ने साधी चुप्पी
यूपी के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को कुछ ही देर में यूपी पुलिस को सौंपा …