वाराणसी,एजेंसी-17 मई | भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तर प्रदेश ईकाई ने वाराणसी में नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत करने के लिए पूरा जोर लगा दिया है। मोदी शनिवार को वाराणसी पहुंचेंगे और शाम को गंगा आरती में भी हिस्सा लेंगे।
आम चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के साथ ही मोदी वाराणसी संसदीय सीट से दो लाख से अधिक मतों से विजयी हुए हैं। वाराणसी में हालांकि मोदी को प्रचार के लिए रोहनियां में केवल एक रैली करने का मौका मिला था। दिल्ली में होने वाली संसदीय दल की बैठक के बाद मोदी दोपहर बाद वाराणसी के लिए रवाना होंगे। वाराणसी में उनके भव्य रोड शो का खाका तैयार किया जा रहा है। इस रोड शो में हजारों कार्यकर्ताओं के शामिल होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने बताया कि मोदी शनिवार को दोपहर बाद वाराणसी पहुंचेंगे और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करने के साथ ही गंगा आरती में हिस्सा भी लेंगे। उन्होंने बताया कि मोदी रोड शो के बाद वाराणसी के मतदाताओं का आभार जताएंगे और उसके बाद शाम को गंगा आरती में हिस्सा लेंगे।
भाजपा के सूत्रों की मानें तो मोदी शनिवार को ही बनारस में इस बात की घोषणा भी कर देंगे कि वह वडोदरा की बजाय बनारस को ही अपनी कर्मभूमि बनाएंगे। पार्टी के सूत्रों का तर्क है कि उप्र की सियासत में सत्ता हासिल करने के लिए मोदी का वाराणसी में बने रहना बहुत जरूरी है। इसलिए मोदी वडोदरा की बजाय बनारस संसदीय सीट को ही अपने पास रखने का ऐलान शनिवार को कर सकते हैं। पार्टी को लगता है कि मोदी के बनारस में रहने का लाभ पार्टी को मिलेगा।