बालाघाट, खबर इंडिया नेटवर्क। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि कांग्रेस का एजेंडा सत्ता में बने रहना मात्र रहा है। यही कारण है कि आजादी के बाद देश की जनता की विकास की जो आकांक्षा की थी वह सपना बनकर रह गई और देश पिछड़ापन के गर्त में पड़ा रहा।
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में बालाघाट के कटंगी विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को जनसभा में आडवाणी ने कहा कि भाजपा ने शासन में आने के बाद जनता के बीच जबावदेही दिखाई है और वह विश्वसनीयता की दृष्टि से जनता की नजरों में खरी उतरी है। देश के अन्य राजनीतिक दल जबावदेही और विश्वसनीयता की कसौटी पर खरे नहीं उतरे।