पटना,एजेंसी-17 मई। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. नीतीश ने शनिवार को राज्यपाल को अपना इस्तीफ़ा सौंपा.
मीडिया में आई ख़बरों के मुताबिक़ नीतीश कुमार ने राज्यपाल से विधानसभा भंग करने की भी सिफ़ारिश की है.
16 मई को आए लोकसभा परिणामों में नीतीश की पार्टी जनता दल यूनाइटेड को मात्र सीटें दो मिली हैं.
नीतीश कुमार ने भाजपा गठबंधन से उस समय अपना नाता तोड़ लिया था, जब भारतीय जनता पार्टी ने नरेंद्र मोदी को अपने प्रचार अभियान के नेतृत्व सौंपा था.
बिहार में नीतीश कुमार ने भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन करके सरकार बनाई थी.
भारतीय जनता पार्टी को इस चुनाव में अकेले दम पर बहुमत मिला है. उसे कुल 282 सीटों पर विजय हासिल हुई है. वहीं भाजपा गठबंधन एनडीए को 335 सीटें मिली हैं.