मुंबई,एजेंसी-19 मई। बीजेपी को बहुमत मिलने का जोश आज भी बाजार में दिखा। सेंसेक्स 241 अंक चढ़कर 24363 और निफ्टी 60 अंक चढ़कर 7263 पर बंद हुए। आज के हीरो मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर रहे। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर 4-6 फीसदी उछले।
सेंसेक्स और निफ्टी नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए। सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स 430 अंक चढ़ा, जो 18 मई 2009 के बाद सबसे ज्यादा उछाल है। सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी पहली बार 15000 के ऊपर बंद हुआ।
पावर शेयरों में 10 फीसदी की तेजी आई। कैपिटल गुड्स, रियल्टी, मेटल शेयर करीब 8.5-7 फीसदी उछले। ऑयल एंड गैस शेयर 5.25 फीसदी चढ़े। बैंक शेयर 2.5 फीसदी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयर 2 फीसदी मजबूत हुए। ऑटो शेयर सुस्त रहे।
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये के 58.5 के नीचे पहुंचने से आईटी और तकनीकी शेयर 5-3.5 फीसदी लुढ़के। साथ ही, डिफेंसिव शेयरों में भारी बिकवाली नजर आई। एफएमसीजी शेयर 4 फीसदी और हेल्थकेयर शेयर 3.7 फीसदी टूटे।
बाजार की चाल
बाजार में आज भी रैली जारी रही। बढ़त पर खुलने के बाद सेंसेक्स करीब 300 अंक चढ़ा। निफ्टी 7300 के करीब पहुंचा। हालांकि, शुरुआती कारोबार से ही बाजार पर बिकवाली का दबाव बढ़ता दिखा।
कारोबार के पहले 1.5 घंटे के अंदर ही सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में पहुंचे। दिन के ऊपरी स्तरों से सेंसेक्स करीब 300 अंक फिसला। निफ्टी 7200 के नीचे चला गया। लेकिन, बाजार जल्द संभले।
दोपहर तक बाजार में अच्छी मजबूती दिखी। सेंसेक्स करीब 200 अंक चढ़ा और निफ्टी 7250 के ऊपर पहुंचा। मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में जोरदार तेजी आई। मिडकैप-स्मॉलकैप शेयर 2.5-4 फीसदी चढ़े।
इसके बाद बाजार ने रफ्तार पकड़ी। सेंसेक्स 326 अंक उछला। निफ्टी 7300 से सिर्फ 9 अंक ही दूर रहा। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की भी मजबूती बढ़ी। कारोबार खत्म होते-होते बाजार पर हल्का दबाव आया।
क्या चढ़ा, क्या गिरा
इंफ्रास्ट्रक्चर शेयरों में जेपी पावर 31 फीसदी उछला। जीएमआर इंफ्रा, रिलायंस इंफ्रा, पीटीसी, वोल्टास, जेपी एसोसिएट्स, बीएचईएल, क्रॉम्प्टन ग्रीव्स, एनएचपीसी, आईआरबी इंफ्रा, एनटीपीसी, सीमंस, रिलायंस पावर 18.5-10.25 फीसदी चढ़े।
मेटल शेयरों में हिंदुस्तान कॉपर, कोल इंडिया, जिंदल सॉ, मॉइल, सेल, नेशनल एल्यूमिनियम, जिंदल स्टील, हिंडाल्को, जेएसडब्ल्यू स्टील में 14.75-7 फीसदी की तेजी आई।
रियल्टी शेयरों में यूनिटेक करीब 19 फीसदी उछला। डीएलएफ, गोदरेज प्रॉपर्टीज, इंडियाबुल्स रियल एस्टेट, प्रेस्टीज एस्टेट, एचडीआईएल, फीनिक्स मिल्स 8-4.5 फीसदी मजबूत हुए।
आईटी शेयरों में एनआईआईटी टेक, पर्सिस्टेंट, टीसीएस, केपीआईटी टेक, इंफोसिस, इंफोटेक, विप्रो, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा 8.5-4 फीसदी लुढ़के।
फार्मा शेयरों में डॉ रेड्डीज, सन फार्मा, लुपिन, ग्लेनमार्क, रैनबैक्सी में 5.5-3.7 फीसदी की भारी गिरावट आई।
एफएमसीजी शेयरों में एचयूएल, आईटीसी, कोलगेट पामोलिव, ब्रिटानिया, इमामी, रसोया प्रोटींस, डाबर 5-1 फीसदी टूटे।
अंतर्राष्ट्रीय संकेत
यूरोपीय बाजारों पर बिकवाली का दबाव है। डीएएक्स करीब 1 फीसदी टूटा है। सीएसी और एफटीएसई 0.7 फीसदी गिरे हैं।
एशियाई बाजारों में शंघाई कंपोजिट 1 फीसदी टूटा। निक्केई 0.6 फीसदी गिरा। स्ट्रेट्स टाइम्स, हैंग सैंग, कॉस्पी सुस्त रहे।
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 11 महीने के उच्चतम स्तर पर है। फिलहाल रुपया 58.5 के नीचे कारोबार कर रहा है।